MKP - Triangle - ii (Ep - 82) (Hindi)
आखिरकार सबीन की जिद्द पूरी हुयी और नयी दीवार भी बन गयी. चलो अब कमसे कम छत तो अच्छे से बन सकेगी. सबीन और सबीहा दिन भर मजदूरों के साथ काम में लगे हैं क्यूंकि अब्बू को खेतों में ज़रूरी काम जो आ गया था. उन्होंने मजदूरों को काम करते देखा, कैसे दीवार को नाप नाप कर एक एक इंटें लगाई जाती है, कभी कभी उनको समझाया कि गलती ना करे तो कभी उनसे सीखा भी. इसी दौरान सबीन को कुछ याद आया, कहीं वो बुज़ुर्ग आदमी भी मकान बनाने वाले तो नहीं, जो माप की जाँच पड़ताल करता हो ? अरे भई वो मैथ में इतने तेज़ जो हैं | इसलिए अब उसने तय किया है कि जब छत डालेगी, वो उनको यहाँ लेकर आयेगा. चलिए देखते हैं कि आज बुज़ुर्ग आदमी को कुछ याद आता है या नहीं |