MKP - Doctor (Ep - 113) (Hindi)
स्कूल खुले अभी दो दिन नहीं हुए कि क्लास टेस्ट शुरू हो गए और हो भी क्यूँ ना, देखा नहीं कम्पटीशन कितना बढ़ गया है| 90% से नीचे तो मांग ही नहीं कहीं, बच्चों का तो इस पढाई ने ऐसा बुरा हाल किया कि खेल कूद वाले बच्चे आज किताबों में घुसे नज़र आ रहे हैं| जी हाँ सही समझे हम सबीन मियां की बात कर रहे हैं, वो ही क्या हमारे दोस्त बबली, बंटी, अली, रेशमा, साहिल सबके सब अपने tests की तैयारी में जुट गए हैं| सबीन तो सबीहा के चक्कर लगाये जा रह है कि बस किसी तरह वो mensuration यानी क्षेत्रमिति और algebra यानी बीजगणित अच्छे से उसके दिमाग में बैठा दे| चलिए जल्दी से जानते हैं, कौनसे राज़ दरवाजे पर दस्तक देने खड़े हैं|