MKP Transition - II Ep 143 (Hindi)
एक नई सुबह, नई उम्मीद के साथ सबीहा स्कूल के लिए तैयार हो गई है| उसे उम्मीद है कि उसकी क्लास के सभी बच्चे आज समय पर स्कूल पहुँच जायेंगे| हाँ, आज उन्हें रोज़ जैसी क्लास में बैठने को नहीं मिलेगा, लेकिन साल बर्बाद ना हो इसका इन्तेजाम प्रिंसिपल सर ने करवा ही दिया होगा| आज तो अम्मी और अब्बू भी काफी खुश दिख रहे हैं क्योंकि जो परेशानी थी उसका हल तो हमारी सबीहा ने निकाल ही लिया है| चलिए हम भी चलते हैं कोटला गाँव और जानते हैं कि सबीन और सबीहा क्या कर रहे हैं, इतनी सुबह सुबह उठ के|