MKP - Solar Calendar (Ep - 40) (Hindi)
अब इतने दिनों से सबीन यह जानने को बड़ा ब्याकुल हो रहा है कि सर्दियों में दिन छोटे क्यों होते हैं ? और अब उसे बेसब्री से इंतज़ार है कि कब जल्दी से स्कूल की छुट्टी और वो सबीहा से अपने सवाल का जवाब जान सके... लेकिन उसकी बेसब्री इतनी है कि वो हर हाल में जल्द से जल्द जवाब खोजने में लगा है, इसी बीच सबीन को एक आईडिया सूझा.. कि इस सवाल का जवाब क्यों न वह मैडम से ही पूछ ले और फिर सबीहा दीदी को अपने तेज़ दिमाग का कमाल दिखा के चौंका दे ? आईये देखें की हमारा छोटा सा लेकिन तेज़ सबीन अपनी दीदी सबीहा के साथ साथ और किस किस को चौकता है और कैसे...