MKP - Story of Mathematician (Ep - 58) (Hindi)
आजकल तो स्कूलों में बच्चों को सिर्फ मैथ ही नहीं बल्कि उन महान गणितज्ञों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है जिनका मैथ के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है. साथ ही अब उनको ये भी समझ आ गया कि इतिहास से लेकर विज्ञान तक सब जगह मौजूद है मैथ . इसी दौरान सबीहा को बेकार सा महसूस होने वाला इतिहास भी अच्छा लगने लगा. अब देखना ये है कि हमारे सामने कौन कौन सी मजेदार कहानियां आती हैं और हमें क्या क्या नया सीखने को मिलता है. वैसे आज इम्तेहान देकर सबीन और सबीहा घर को चल तो दिए हैं, लेकिन कुछ है जो सबीन को परेशान किया जा रहा है. चलिए देखें माज़रा क्या है |