MKP-Angles-III (Ep - 80) (Hindi)
आज तो सबीन की उत्सुकता देखते ही बनती है, अरे भई आज सबीन सुबह के 5.30 बजे जो उठ गया और तो और स्कूल के लिए बिना किसी के कहे तैयार भी हो चूका है. वही सबीहा के कुछ भी समझ नहीं आ रहा कि आज सबीन को हुआ क्यूँ है, चेहरे पे अजीब सी चमक, और सबसे बड़ी बात कि 5.30 बजे स्कूल जाने को तैयार सबीन खान.. सच है या सपना.. अब तो सबह की भी बेचैनी बढती ही जा रही है कि सबीन किस वजह से ऐसी हरकतें कर रहा है. इसलिए सबीहा ने तय किया है कि वो सबीन का पीछा करेगी, जल्दी है तो क्या हुआ पर वो जानकर ही रहेगी कि, आखिर माज़रा है क्या?? चलिए चलकर देखें कि सबीन किस बात के लिए इस कदर उत्साहित हुआ जा रहा है |