highlights
14872 Audio Programmes | 34 Program Languages | 44 Program Themes | 156 CR Stations | 56 CR Initiatives | and growing...

MKP - Parallel (Ep - 92) (Hindi)   
Creative Commons Attribution-NonCommercial

राजू के अब्बू नयी गाड़ी खरीद लाये हैं. इस बात से सबीन और सबीहा बेहद खुश हैं, पर सबीन को सबसे ज्यादा ख़ुशी इस बात से है कि अब वो रोज़ सुबह जल्दी उठके स्कूल के लिए नहीं निकलेगा, आखिर राजू जो उन्हें अपनी गाड़ी में स्कूल जो ले जायेगा. अब तो सबीन ने जिद्द कर ली है कि वो हर हाल में एक राइड तो लेगा ही और इस बात के लिए सबीहा ने राजू को राज़ी कर लिया है. राजू तो बहुत बड़ी बड़ी बातें करने लगा है कि गाड़ी किस स्पीड पर चलती है, उसकी गाड़ी में क्या कुछ अलग है. अब तो सबीन बस ये देखना चाहता है कि राजू किस स्पीड पर और कैसी गाड़ी चलाता है. यही नहीं सबीन ने तो बुज़ुर्ग आदमी को भी इस राइड में शामिल होने के लिए मना लिया है. लेकिन एक बात जो सबीन को पता चली वो ये है कि मेवात की सडकें उफ्फ्फ, इधर से डम्पर उधर से डम्पर... और अगर किसी पुलिस वाल ने उनको पकड़ लिया तो खैर नहीं... अब देखना ये है कि इनसे कोई रूल टूटता है या फिर इनके पास कोई ऐसा रास्ता है कि कोई रूल न टूटे और सब काम क़ानून के हिसाब से हो...

MKP - Quadrilateral (Ep - 93) (Hindi)   
Creative Commons Attribution-NonCommercial

आज बुजुर्ग आदमी का मूड बड़ा खराब है. और हो भी क्यूँ न, इतने दिनों की मेहनत और कोशिश के बावजूद भी वो इस बात का पता नहीं लगा पाए कि वो क्या काम किया करते थे. इतने दिनों में वो कभी किराने की दूकान पर तो कभी हलवाई के पास, या फिर पेट्रोलपंप पे अपनी याददाश्त खोजते नजार आये, लेकिन हाथ आई तो सिर्फ नाकामयाबी... इसके पलट हमारे सबीन और सबीहा, अब भी नए काम और मैथ से वो कैसे जुड़े हैं इसकी खोज में जुटे हैं. भले ही बुज़ुर्ग आदमी ने हार मानी ली हो, लेकिन ये बच्चे उनको हार मानने ही नहीं देते. सबीन इस बात से परेशान है कि इन बातों को बुजुर्ग आदमी दिल से लगा बैठे हैं और गुमसुम से रहने लगे हैं, इसलिए सबीन ने सबीहा के साथ मिलकर उन्हें मिठाई की बड़ी दूकान पर ले जाने का फैसला किया है, जहाँ खूब सारी मिठाइयाँ हों, अलग अलग आकार और रंग की... आईये देखते हैं, क्या सबीन का ये प्लान कामयाब होता है या नहीं?

MKP - Division - 1 (Ep - 94) (Hindi)   
Creative Commons Attribution-NonCommercial

सबीन और सबीहा स्कूल से वापिस आ रहे हैं, आज का दिन उनके लिए बहुत ही बोरिंग रहा, सबीन तो मानो बेजान सा दिखने लगा है. इतनी गर्मी है कि सूरज चाचू उनको बस अब जला ही दें.. अब तो सबीहा भी थका हुआ सा महसूस करने लगी है... उफ़ ये गर्मी और इस गर्मी में ये मासूम से बच्चे.. पर ये क्या आज चाचा गाँव के बाहर इस ढाबे पर कैसे? चलिए चलकर देखें कि ढाबे पर ये थके हुए बच्चे कुछ मस्ती कर पाते हैं या फिर आज सीधे घर जाते हैं...

MKP - Decimal - 1 (Ep - 97) (Hindi)   
Creative Commons Attribution-NonCommercial

आज सबीहा घर पर बैठ अपने स्कूल का काम कर रही है, और हमारे सबीन मियां उनको तो क्रिकेट से फुर्सत ही नहीं है, इसलिए अपने दोस्तों के साथ खेलने चल दिए. अब जब वो घर वापस लौटा तो पसीने से पूरा नहाया हुआ था और आते ही पंखे के नीचे बैठ पसीना सुखाने के लिए शर्ट उतार दी. अम्मी ने पानी देने से इनकार किया तो खुद ही एक बोतल पानी लेकर आया और गट गट कर पी गया. अभी उसने रिमोट उठाया ही था कि सबीहा भी अपना काम खत्म कर बाहर आ गयी. अब देखते हैं कि होने क्या वाला है...

MKP - Decimal - iii (Ep - 99) (Hindi)   
Creative Commons Attribution-NonCommercial

आज सबीन और सबीहा घर पर ही छुट्टी का मज़ा ले रहे हैं. अब सूरज चाचू तो छुट्टी लेने से रहे, इसलिए सबीन ने सोचा आज खुद ही क्रिकेट से भी छुट्टी ले ले... कहीं फिरसे ठंडा गर्म हो गया तो क्रिकेट से हमेशा की छुट्टी समझो. बच्चे नहा धो कर बाहर आए ही थे कि ये क्या, अम्मी कपड़ो के ढेर के बीच कुछ खोयी खोयी सी हैं और अब्बू अखबारों के ढेर क साथ न जाने क्या किय जा रहे हैं... इसी दौरान दरवाजे पर किसी ने दस्तख दे दी, ना जाने कौन आया है. अब देखना ये है की आज हम क्या सीखने वाले हैं |

MKP - Decimal (Ep - 100) (Hindi)   
Creative Commons Attribution-NonCommercial

आज सबीन और सबीहा घर पर ही छुट्टी का मज़ा ले रहे हैं. अब सूरज चाचू तो छुट्टी लेने से रहे, इसलिए सबीन ने सोचा आज खुद ही क्रिकेट से भी छुट्टी ले ले... कहीं फिरसे ठंडा गर्म हो गया तो क्रिकेट से हमेशा की छुट्टी समझो. बच्चे नहा धो कर बाहर आए ही थे कि ये क्या, अम्मी कपड़ो के ढेर के बीच कुछ खोयी खोयी सी हैं और अब्बू अखबारों के ढेर क साथ न जाने क्या किय जा रहे हैं... इसी दौरान दरवाजे पर किसी ने दस्तख दे दी, ना जाने कौन आया है. अब देखना ये है की आज हम क्या सीखने वाले हैं |

MKP - Point and Line (Ep - 101) (Hindi)   
Creative Commons Attribution-NonCommercial

सबीन और सबीहा आज बहुत खुश हैं, हों भी क्यूँ न गाँव के सरपंच ने नई सड़क बनाने के लिए नीव जो रखी है. दोनों बच्चे अम्मी अब्बू के साथ सरपंच का भाषण सुनने भी गए, जहाँ से वो बहुत प्रेरित होकर लौटे हैं. भला अपने गाँव की तरक्की कौन नहीं चाहता. सबका मानना है कि अब गाँव खूब तरक्की करेगा और इसका विकास भी होगा. अब तो कुछ ही दिनों में सड़क का काम भी शुरू हो जायेगा. फिलहाल तो शहर से बुलाये इंजिनियर और कांट्रेक्टर इस कच्ची सड़क का मुआयेना कर रहे हैं. अब तो सबीन और सबीहा भी घर की तरफ चल पढ़े हैं, लेकिन क्या बातें चल रही हैं दोनों के बीच ये जानना ज़रूरी है..

MKP - Lines (Ep - 102) (Hindi)   
Creative Commons Attribution-NonCommercial

आज सबीहा अकेले ही घर को चली गयी, क्यूंकि सबीन को कुछ ज़रूरी काम है.. अरे भूल गए क्या सड़क का काम चल रहा है, तो बस सबीन मियां को ये देखना है कि सड़क उन बिन्दुओं की मदद से कैसे बनेगी.. कैसे मजदूर एक एक लाइन सेग्मेंट्स को जोड़ उस रोड़ का एक ढांचा बनायेंगे. सबीन वहां, पहुँच गया और चुप चाप सबको काम करता देख रहा है, सोच रहा है कि कैसे ये मैथ आज इस गाँव को शहर तक ले जाएगी.. वो इसी उधेड़ बुन में लगा था कि वहाँ वो बुज़ुर्ग आदमी भी आ पहुंचे... चलिए सुनते हैं आज मैथ के कौनसे राज़ खुलते हैं.

MKP Triangle - I (Ep 81) (Hindi)   
Creative Commons Attribution-NonCommercial

पुरानी काली, नयी काली, कालू, लाली, और बहुत से... सबीन और सबीहा के अब बहुत से दोस्त हो गए हैं कि कितने नाम याद रखें. अब सबीन और सबीहा के पास भी, पढ़ाई के साथ साथ, बहुत सा काम आ गया है. अरे भई, भैंस, बकरी, भेड़ सबका ख्याल जो रखना है..! सबीन को तो अब ये महसूस होने लगा है कि ये सब एक झोपड़े में नहीं रह सकते,, अरे बड़े जो होने लगे हैं ये सब.. इसलिए सबीन ने अब्बू से request की है कि उनके लिए एक और झोपड़ी बनवा दें. चलिए देखते हैं आज क्या होता है, और सबीन के इन सभी दोस्तों को अपना नया घर पसंद आता है या नहीं!

MKP Angles - II (Ep - 79) (Hindi)   
Creative Commons Attribution-NonCommercial

जबसे सबीन ने, angles के बारे में जाना है, वो इनके बारे में और बारीकी से जानने के लिए उत्सुक सा हो गया है. वो सूरज को देख कर हर बार ये सोचता है कि इस वक्त सूरज जिस पोजीशन में है वो कौनसा एंगल बनाता होगा. यहाँ तक कि रोटी खाते वक्त भी वो उस गोल रोटी से जितनी बार एक टूक तोड़ता है, तो ये सोचते है कि उसने कौनसा एंगल रोटी में से निकाल लिया. बुजुर्ग आदमी अब भी खुदसे इस बात को लेकर गुस्सा है कि कैसे उसे कोई भी बात याद नहीं आ रही, इसलिए आज उन्होंने सोचा कि क्यूँ न वो ही, सबीन और सबीहा से मिलने जाएँ. तो जानते हैं आज कौनसे राज़ खुलते हैं |

Radio Mewat

<p>The radio station&rsquo;s vision is to use modern and traditional media and communication technologies for developing new paradigms for social transformation. Radio Mewat also works to ensure community participation, collective engagement, and creative praxis to strengthen the idea of hope and to raise self esteem.</p>

<p>When the government of Haryana decided to stop funding NGOs, SMART decided to apply for a license and develop an entity for the community that could become self sustainable and promote the agenda of the community rather than that of the government.&nbsp;</p>

Radio Mewat is run by SMART NGO. It broadcasts for eleven hours in the day between 8:00 am – 1:00 pm, 3:00 pm – 7:00 pm and 9:00 pm - 11:00 pm on 90.4 MHz frequency.

 Languages of Broadcast: Hindi and Meo

Name of the Programme Format Description
Swasthya Mewat Narration/story telling with interviews We have produced on 200 programmes on health related issues.
Faayede ki Baat Narration/ anecdotes/ success stories and interviews We have produced on 200 programmes on FI, which cover all aspects of linking the community with financial services like opening bank accounts, Kisan credit cards, SHGs, JLGs, etc.
Panch aur Panchayat Drama We have prepared 21 episodes in fictional format with information on PRIs.
Gaon Gaon Ki Baat Narration and bytes Every day cover a different village and with its historical background build the profile of the village.
Khet aur Khaliyan Talk show We have a talk show with extension workers/experts in the field of agriculture, horticulture/floriculture/ sericulture/crops/seeds/etc.

Source: Compendium 2011 and 2012, CEMCA and Ministry of Information and Broadcasting, Government of India.

<p>Signature Programme: GaonGaonkiBaat; Hamaro Raj Panchayati Raj: SamjhokinaSamjho Community Participation: Since 90 per cent of the programmes are community-based and are produced with the engagement of the community every possible method is used and is being explored. For instance, the open door policy of the station enables walk-in guests, who contribute to the content. Innovations in format An innovative exercise has been to get the police department to use the radio station to address issues pertaining to women on priority and also to resolve long pending civil cases. Radio Mewat has been attempting to fix a day with the SP, DC and departmental heads to address issues live. Membership drives and forming Radio MewatMitras along with recording one message from the member is a popular innovation.</p>

<p>Funding and Partnerships: Infrastructure has been provided by UNESCO and SMART. We also get funding from Government advertisements, sponsored programs, local advertisement, action based pilot projects. In the future, we hope for an increase in advertisements from DAVP and put in a component of Radio broadcast in all projects of SMART.</p>

<p>Radio Mewat recently launched a programme on Powering Democracy through Panchayats: This has created a wave of excitement in the community. Groups of people have been putting pressure on the Sarpanch to hold Gram Sabha meetings. The people have called to say that they were not aware of the role of the Panchayats earlier.</p> <p>Our health programmes help people. For instance, a mother who was seeing a quack was informed of the dis-advantages by listening to a radio show and decided to approach a doctor at Mandikheda hospital for her daughter&rsquo;s treatment.</p> <p>Radio Mewat won National Community Radio Award - 2013 for innovative programming.</p>

<table border="1" cellpadding="0"> <tbody> <tr> <td> <p><strong>Name of Person</strong></p> </td> <td> <p><strong>Designation in Programme Committee</strong></p> </td> </tr> <tr> <td> <p><a href="mailto:archana.smart@gmail.com">Archana Kapoor</a></p> </td> <td> <p>Director</p> </td> </tr> <tr> <td> <p><a href="https://www.facebook.com/desh.raj.581">Desh Raj Singh</a></p> </td> <td> <p>Production Head</p> </td> </tr> <tr> <td> <p>Ajendra Singh Rajput&nbsp;</p> </td> <td> <p>Senior Assistant Station Manager</p> </td> </tr> <tr> <td> <p>Anwar Khan</p> </td> <td> <p>Office Manager</p> </td> </tr> <tr> <td> <p>Sajid Hussin</p> </td> <td> <p>Program Coordinator</p> </td> </tr> <tr> <td> <p>Sunita Mishra</p> </td> <td> <p>Assistant Program Coordinator</p> </td> </tr> <tr> <td> <p>Mohd Arif</p> </td> <td> <p>Program Executive</p> </td> </tr> <tr> <td> <p>Mohd Arif</p> </td> <td> <p>Program Executive</p> </td> </tr> <tr> <td> <p>Shahid Hussian</p> </td> <td> <p>Program Executive</p> </td> </tr> <tr> <td> <p>Nisha Malik</p> </td> <td> <p>Program Executive</p> </td> </tr> <tr> <td> <p>Nauman Hashmi</p> </td> <td> <p>Program Executive</p> </td> </tr> <tr> <td> <p>Vyas Chandra</p> </td> <td> <p>Program Executive</p> </td> </tr> <tr> <td> <p>Samar Khan</p> </td> <td> <p>Program Executive</p> </td> </tr> <tr> <td> <p>Mohd Jaffruddin</p> </td> <td> <p>Program Assistant</p> </td> </tr> </tbody> </table>

MDA Transit Hostel, Near BSNL Exchange, Nuh, Mewat, Haryana - 122107
Phone: 011 - 41642241, 26514575
Email: radiomewat90.4@gmail.com, archana.smart@gmail.com

Frequency : 90.4000015258789
Broadcast hours : 00:08 –22:00 Hours
Established in : 2010-09-01
Org. / Institution :
Language : NA