MKP - Place value to Thousands (Ep - 62) (Hindi)
वाह, बड़ा अच्छा मौसम होता रहा है, जैसे जैसे ठण्ड का मौसम जा रहा है, उसके साथ गर्मियों के दिन आते जा रहे हैं. अब सुबह जल्दी उठने में कोई परेशानी नहीं होती. साबिन और सबीहा तो जैसे इस छुट्टी का पूरा मज़ा सो सो कर ही लेना चाहते हैं. लेकिन सबीहा के दिमाग में तो जैसे उत्सुक की बात ही घर कर गयी है कि काली कहीं आस पास है और इस वजह से उसने सबीन को इतना परेशान किया कि आधी रात को उठ बेचारे सबीन को दूसरे कमरे में जाकर सोना पड़ा. लेकिन ये क्या सुबह सुबह से ही भाग दौड़ शुरू हो गयी है. चलिए चलकर देखें तो हुसैन साब के घर में क्या चल रहा है |