MKP Profit and Loss Ep 172 (Hindi)
बच्चों के मैच तो बहुत अच्छे हुए, इसी वजह से सबीहा और सबीन काफी उत्साहित भी हैं और हो भी क्यों न, आज दोनों को उनके जीतने का पुरस्कार मिलेगा | दोनों बच्चों को कल से इसी बात का इंतज़ार था इसी वजह से वो आज सुबह सुबह उठ के तैयार होने लगे हैं | सबीन तो इस बात से ज्यादा खुश है कि अब पढ़ाई के साथ उसको टीम में खेलने का मौका मिलेगा और हो सकता है जल्द ही प्रिंसिपल सर कोई राज्य स्तर पर ही कम्पटीशन करवा दें तो उसे अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका भी मिल जायेगा | चलिए अब देर किस बात की हम भी उनकी इस ख़ुशी में शामिल हो जाते हैं |
Participants:
Experts:
Programme Format: Feature
Date of Broadcast: 0000-00-00
Date of Upload: 2016-02-20 06:17:42
File Format: MP3
Themes: Education --> Vocational Education