MKP - Parallel (Ep - 92) (Hindi)
राजू के अब्बू नयी गाड़ी खरीद लाये हैं. इस बात से सबीन और सबीहा बेहद खुश हैं, पर सबीन को सबसे ज्यादा ख़ुशी इस बात से है कि अब वो रोज़ सुबह जल्दी उठके स्कूल के लिए नहीं निकलेगा, आखिर राजू जो उन्हें अपनी गाड़ी में स्कूल जो ले जायेगा. अब तो सबीन ने जिद्द कर ली है कि वो हर हाल में एक राइड तो लेगा ही और इस बात के लिए सबीहा ने राजू को राज़ी कर लिया है. राजू तो बहुत बड़ी बड़ी बातें करने लगा है कि गाड़ी किस स्पीड पर चलती है, उसकी गाड़ी में क्या कुछ अलग है. अब तो सबीन बस ये देखना चाहता है कि राजू किस स्पीड पर और कैसी गाड़ी चलाता है. यही नहीं सबीन ने तो बुज़ुर्ग आदमी को भी इस राइड में शामिल होने के लिए मना लिया है. लेकिन एक बात जो सबीन को पता चली वो ये है कि मेवात की सडकें उफ्फ्फ, इधर से डम्पर उधर से डम्पर... और अगर किसी पुलिस वाल ने उनको पकड़ लिया तो खैर नहीं... अब देखना ये है कि इनसे कोई रूल टूटता है या फिर इनके पास कोई ऐसा रास्ता है कि कोई रूल न टूटे और सब काम क़ानून के हिसाब से हो...
Participants:
Experts:
Programme Format: Feature
Date of Broadcast: 0000-00-00
Date of Upload: 2015-07-01 01:30:48
File Format: MP3
Themes: Education --> Vocational Education