MKP - Jewelry Making (Ep - 106) (Hindi)
आज सबीन और साबिहा की अम्मी को एक नई बात सूझी | अखबार में सोने चाँदी के गिरते दामो को देख कर, उन्होने सोचा क्यों न हम भी कुछ जेवर खरीद लें | इससे हमारी वित्तीय स्थिति भी सुधरेगी और हमारा बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा | अब्बू को भी उनकी ये बात भा गयी, क्यूंकि आने वाले समय में सोने का उन्हें इससे ज्यादा ही दाम मिलेगा और ये जेवर उनकी सबीहा के काम ही आएंगे. पैसों का तो क्या है, आज आते हैं और मिनटों में खत्म, जेवर उनके पास पूँजी के तौर पर तो रहेंगे| बस इन्हीं सब बातों से घर का माहौल गरमाया हुआ है, तो क्यूँ न चलकर हम भी इसका कुछ फायदा उठा लें|
Participants:
Experts:
Programme Format: Feature
Date of Broadcast: 0000-00-00
Date of Upload: 2015-09-29 03:10:13
File Format: MP3
Themes: Education --> Vocational Education