MKP - Greatest to Least 11 (Ep - 68) (Hindi)
आज का दिन तो सबीन और सबीहा के लिए बहुत बड़ा रहा. सूरज मेवात के ठीक उपर आ गया है और अचानक बेहद गर्मी भी होने लगी है. स्कूल से वापिस आते आते बेचारे सबीन की हालत ऐसी हो गयी है कि उसे अब न भूख है न प्यास उसे तो बस बिस्टर दिख रहा है, कि कब वो सोने जाये. नयी क्लास, इतना सारा होमवर्क और हर बार स्टार जितने के लिए नए नए कम्पटीशन ने तो उसे थका ही दिया, इससे ज्यादा की तो कभी उसने उम्मीद ही नहीं की थी. लेकिन सबीन और सबीहा की ज़िन्दगी बोरिंग कभी नहीं रही, अरे भई रोज़ नयी नयी बातें उनके इंतज़ार में कभी दूकान तो कभी खेल के मैदान में जो इंतज़ार करती हैं. चलिए देखें आज कौनसी बात हमारे इंतज़ार में बैठी है |
Participants:
Experts:
Programme Format: Feature
Date of Broadcast: 0000-00-00
Date of Upload: 2015-07-01 02:50:43
File Format: MP3
Themes: Education --> Vocational Education