Secret of Navratra 02 ( Hindi)
इस रेडियो कार्यक्रम मे राजरानी ब्रहम कुमारी उषा देवी जी नवरात्र उत्सव के पीछे के छिपे हुए कुछ आध्यात्मिक रहस्यों की जानकारी दे रही है। कार्यक्रम के इस भाग मे भगवान शिव ने किस तरह से भारत की कन्याओं को शक्ति स्वरुपा बनाकर आत्मजागृति द्वारा मनुष्य जीवन को आषुरी शक्ति से मुक्त किया की जानकारी प्राप्त होती है।