highlights
14872 Audio Programmes | 34 Program Languages | 44 Program Themes | 156 CR Stations | 56 CR Initiatives | and growing...

स्वास्थय विभाग और सामुदायिक रेडियो स्टेशन द्वारा टीकाकरण पर तीन दिवसीय कार्यशाला

24-Feb-2015

स्वास्थ्य के मुद्दों पर खासतौर पर नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूनिसेफ व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश ने एक मुहीम के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये बीस कार्यरत सामुदायिक रेडियो स्टेशन के साथ तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया है। कम्युनिटी रेडियो स्टेशन समुदाय के सहयोग से समुदाय के लिए कार्यक्रम का निर्माण कर उन्हें अपने स्टेशन के माध्यम से प्रसारित करते है|

कम्युनिटी रेडियो स्टेशन की भागीदारी स्वास्थ्य के मुद्दे व् नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सामुदायिक रेडियो एसोसिएशन ने कम्युनिटी रेडियो स्टेशन, यूनिसेफ व् राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साथ बैठक कर मीडिया प्लान डेवेलप किया एवं कई तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों का निर्माण भी कराया गया.

सामुदायिक रेडियो की सबसे बड़ी ख़ासियत है कि ये समुदाय के लिए और समुदाय के द्वारा प्रसारित करने वाला स्टेशन होता है| जिसमें उस क्षेत्र की लोकल भाषा में कार्यक्रम का निर्माण वहां के मुद्दे को ध्यान में रखकर किया जाता है| जिससे समुदाय का उस कार्यक्रम से विशेष जुडाव हो जाता  है| सामुदायिक रेडियो समाज के अनसुनें लोगों को आवाज़ देने का मंच है और समुदायों में भागीदारी और उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक उपकरण के रूप में माना गया है। कम्युनिटी रेडियो की इन्ही विशेषताओं का इस्तेमाल स्वास्थ्य के मुद्दे पर करने हेतु सम्भावनाएं तलाशने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए, श्री अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने भाग लेने वाले सामुदायिक रेडियो स्टेशन को आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग स्टेशनों के साथ एक दीर्घकालिक संबंध के लिए उत्सुक है| साथ ही उन्होंने इस कार्यशाला को संभव बनाने के लिए सामुदायिक रेडियो एसोसिएशन की महासचिव अर्चना कपूर व् यूनिसेफ के प्रयासों की सराहना की. श्री कुमार ने बताया की वह सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के साथ काम करने के लिए जिलों के सभी सीएमओ और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी कर देंगे।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक रेडियो सभी सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए एक सशक्त माध्यम  के रूप में सेवा दे सकता है| साथ ही उन्होंने फाइलेरिया के बारे में जागरूकता पर, मार्च में शुरू होने वाले अभियान के बारे में उल्लेख किया| उत्तर प्रदेश सरकार के 'इन्द्रधनुष योजना के बारे में बात करते हुए प्रमुख सचिव ने कहा कि वह सूबे में सामुदायिक रेडियो स्थापित करने में गैर सरकारी संगठनों का समर्थन करने के लिए तैयार है| उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ शुरुआत भर है और आने वाले दिनों में भागीदारी और बढ़ेगी|

जी.एम-आर.आई, डॉ वेद प्रकाश ने टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  रेडियो स्टेशनों की भूमिका की चुनौतियों पर एक विस्तृत विवेचना प्रस्तुत की| यूनिसेफ के प्रोग्राम मेनेजर अमित मेहरोत्रा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र के साथ साथ साफ़- सफाई, शिक्षा और लिंग समानता जैसे अन्य विकास के एजेंडे के लिए सामुदायिक रेडियो स्टेशनों का उपयोग करने पर बल दिया। यूनिसेफ के भाई शैली ने यूनिसेफ की प्राथमिकता को मद्देनज़र रखते हुए बताया कि माँ व् बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य हेतु सामुदायिक रेडियो एसोसिएशन के सहयोग से उत्तर प्रदेश में सामुदायिक रेडियो आन्दोलन जारी रहेगा|

सामुदायिक रेडियो एसोसिएशन की महासचिव अर्चना कपूर ने बताया कि सामुदायिक रेडियो समुदायों और प्रशासन के बीच एक सेतु के रूप में कार्य कर सकता है। सामुदायिक रेडियो स्टेशन सीएमओ व् डीएचईआईओ और समुदाय के बीच बातचीत का अवसर पैदा करने में मदद कर सकता है। साथ ही जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। गौरतलब है कि अर्चना कपूर ने इस पहल का नेतृत्व किया और राज्य में इस आगे लेने के लिए पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है।

सामुदायिक रेडियो स्टेशनों के लिए इस उन्मुखीकरण के अलावा नए सामुदायिक स्टेशन खोले जाने हेतु गैर सरकारी संगठन के लिए 25 फरवरी को भी एक कार्यशाला का आयोजन कर रहा है|  इस कार्यशाला में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अलावा, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी भी भागीदार करेंगे|