MKP Math Quiz Ep - 180 ( Hindi)
देखते ही देखते स्कूल की इमारत, प्लेग्राउंड सब बनकर तैयार हो चुका है| बड़ी क्लास में कई बच्चों ने भी एडमिशन ले लिया है| पूरे गाँव में आज मानो जश्न का माहौल है, और प्रिंसिपल सर ने भी सबीहा और सबीन से कह दिया कि वो अपने सभी दोस्तों के लिए आज एक क्विज कम्पटीशन का आयोजन करें| ये सफ़र बस ऐसा ही चलता रहे इसलिए सबीहा ने कुछ सवाल बनाये हैं जो सभी दोस्तों में स्टार जीतने की होड़ लगा देगा और सबको मज़ा आयेगा| तो चलिए हो जायें तैयार और मिले आज के स्टार्स से|